September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

ब्रेकिंग: ऋषिकेश में बड़ा हादसा, ट्रक व ट्राला चालक जिंदा जले

देहरादून: ऋषिकेश में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां टक्कर होने के बाद ट्राला व ट्रक चालक जिंदा जल गए। हादसा आरटीओ ऑफिस ऋषिकेश के पास हुआ। मंगलवार देर रात SDRF पोस्ट ढालवाला को ऋषिकेश कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि आरटीओ ऑफिस के पास एक ट्रक में आग लग गई है ट्रक में एक व्यक्ति फंसा है।

सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम पोस्ट ढालवाला से हेड कांस्टेबल अर्जुन पवार के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। मौके पर फायर सर्विस व स्थानीय पुलिस भी पहुंच चुकी थी।
SDRF टीम ने घटनास्थल पर पाया कि ट्रोला व ट्रक (बोरिंग करने वाला ) की आपसी टक्कर से ट्राले में आग लग गई थी, जिससे वाहन चालक की जलने से मृत्यु हो गई।

वहीं, बोरिंग मशीन वाले ट्रक के चालक की भी मौके पर मृत्यु हो गई। ट्रक में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को SDRF व पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद घायल अवस्था में रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया।
फायर सर्विस द्वारा ट्राले में लगी आग को नियंत्रित किया गया तथा SDRF टीम ने दोनों वाहनों के चालकों के शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया।

About Author