September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

Oplus_131072

Breaking: मुठभेड़ में दो गो तस्करों को लगी गोली, बेरहमी से की थी गोवंश की हत्या

देहरादून: पटेलनगर व वसंत विहार थाना क्षेत्र में गोवंश की निर्मम हत्या करने वाले दो गो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए। तड़के पुलिस व गोतस्करों में मुठभेड़ हुई । गोतस्कर फिर गोकशी की घटना को अंजाम देने आए थे। पुलिस के अनुसार सोमवार तड़के पटेलनगर क्षेत्र में हरभजवाला टीस्टेट के पास जंगल में ऑटो में सवार गो तस्करों ने चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस के रोके जाने पर न रुककर पुलिस टीमों की ओर से पीछा करने पर पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायर किया। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।

मुठभेड़ मे 02 बदमाश घायल एक बदमाश के पैर पर व दूसरे बदमाश के हाथ में गोली लगी है। मुठभेड़ में घायल बदमाशो को तत्काल उपचार के लिए महंत इंद्रेश हॉस्पिटल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद कोरोनेशन हॉस्पिटल रेफर किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर के शातिर गोतस्कर हैं। इन्हीं बदमाशों ने थाना बसंत बिहार व पटेलनगर में 02 दिनों मे गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। सोमवार तड़के भी जंगल मैं गोकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक मे आए थे। बदमाशों को पुलिस ने चेकिंग में घेरकर गिरफ्तार किया।

About Author