देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वरिष्ठ पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले दारोगा को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह को प्रकरण की पूरी जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए हैं। पत्रकारों की मांग है कि दारोगा का तबादला अति दुर्गम क्षेत्र में किया जाए।

मंगलवार शाम को प्रशासन की ओर से परेड ग्राउंड में रावत पुतला दहन कार्यक्रम रखा हुआ था। घटना का कवरेज करने के लिए बड़ी संख्या में पत्रकार गए हुए थे। रावण का पुतला काफी बड़ा था, ऐसे में पुलिस लोगों को पीछे कर रही थी। इसी दौरान एसओजी में तैनात दारोगा हर्ष अरोड़ा ने वर्दी का रौब दिखाते हुए पत्रकार को धक्के मारने शुरू कर दिए।
दारोगा बहुत ही बुरे तरीके से पत्रकार को धक्के मारते हुए बाहर तक लेकर आया। साथ ही यह भी कह रहा था बड़ा पत्रकार समझता है अपने आप को। घटना के बाद एसएसपी अजय सिंह ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया था। कार्रवाई से नाराज पत्रकार डीजीपी से मिले और तत्काल दारोगा को सस्पेंड कर ट्रासफर दूरस्थ क्षेत्र में करने की मांग रखी।
More Stories
Big Breking: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
UDN में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, यूपी के दो कुख्यातों को लगी गोली
नहीं चली चालाकी, जालसाजी करते दून पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा