February 10, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

ब्रेकिंग… उत्तराखंड में में बिजली उपभोक्ताओं को लगा झटका, 9.64 फीसदी महंगी हुई बिजली, एक अप्रैल से महंगी होगी नई दर

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड में लाखों उपभोक्ताओं को बिजली का झटका लगा है। बिजली अब बिजली महंगी हो गई है। विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 9.64% की बढ़ोतरी की है। गुरुवार को नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य तकनीकी एमके जैन ने टैरिफ जारी किया। बिजली की नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी।

ये लिए गए निर्णय

  1. बिजली दरों में 9.64% की बढ़ोतरी की गई है। 
  2. प्रदेश के चार लाख घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। 
  3. आयोग ने फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है। 
  4. करीब 7000 मत्स्य पालक अब कॉमर्शियल के बजाय कृषि उपभोक्ता के तौर पर बिजली का लाभ ले सकेंगे। 
  5. 10 दिन में बिल का डिजिटल भुगतान करने पर उपभोक्ता को 1.50% और अन्य माध्यम से 1% की छूट मिलेगी। 
  6. किसान अगर ट्यूबवेल का बिल एक माह में जमा कराएगा तो उसे 5% की छूट दी जाएगी।

किस श्रेणी में कितनी महंगी होगी बिजली

घरेलू – 6.98%
अघरेलु – 11.41%
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी – 14.16%
प्राइवेट ट्यूबवेल – 7.61%
एलटी इंडस्ट्री – 11.21%
एचटी इंडस्ट्री – 11.05%
मिक्स लोड – 15.54%
रेलवे – 22.12%
ईवी चार्जिंग स्टेशन – 13.64%

About Author