पौड़ी: सतपुली की नयार नदी में सतपुली पुलिस को अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया। पुलिस ने SDRF टीम को सूचित किया कि देवप्रयाग मार्ग पर मरोड़ा के पास नयार नदी में एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे बरामद करने के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।
सूचना पर ASI शेखर चन्द्र जोशी तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। SDRF टीम ने मौके पर पहुंचकर नयार नदी में से उक्त व्यक्ति का शव बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। मृतक की पहचान सुरेंद्र गोस्वामी पुत्र श्री मोहन गिरी गोस्वामी, उम्र- 58 वर्ष, निवासी- ग्राम- गोखेड़ा, पोस्ट आफिस रेशोली, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार सुरेंद्र गोस्वामी बीते चार पांच दिन से लापता चल रहा था, जिसकी तलाश की जा रही थी।
More Stories
झाड़फूंक वालों की बातों में आकर मां ने 07 माह की बीमार बच्ची को टंकी में डुबोकर मार डाला
डंपर बना काल, लच्छीवाला टोल प्लाजा पर 03 कारों को मारी टक्कर, 02 की मौत की सूचना
उधमसिंहनगर पुलिस की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, चरस की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार