हरिद्वार: हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आई है। यहां ACMO के ड्राइवर ने अपनी प्रेमिका को गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद सरेंडर करने के लिए थाने पहुंच गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
दिल दहलाने वाली यह घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवलोक कॉलोनी में हुई। स्वास्थ्य विभाग में एसीएमओ के ड्राइवर मुकेश पुजारी ने पहली पत्नी होने के वाबजूद किराए के मकान पर प्रेमिका पिंकी को रखा हुआ था।
मुकेश की पहली पत्नी से दो जवान बेटे हैं। पुलिस के अनुसार शुक्रवार तड़के मुकेश ने पिंकी को गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद रानीपुर कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मुकेश पिंकी के साथ लंबे समय से रिलेशन में था, जिसके साथ उसकी आठ साल की बेटी भी है। पिंकी ब्यूटी पार्लर चलाती थी। बताया जा रहा है कि मुकेश पिंकी पर शक करता था और इसी शक के कारण उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
More Stories
पुलिसकर्मियों का कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग से कनेक्शन, दो सिपाही गिरफ्तार
हरिद्वार में दारोगा को गोली मारने वाले हरियाणा के बदमाश ने दून में खुद को मारी गोली
घुसपैठ कर देहरादून पहुंची बांग्लादेशी महिलाएं, दून पुलिस की नजर से नहीं बच पाई