हरिद्वार: हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आई है। यहां ACMO के ड्राइवर ने अपनी प्रेमिका को गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद सरेंडर करने के लिए थाने पहुंच गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
दिल दहलाने वाली यह घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवलोक कॉलोनी में हुई। स्वास्थ्य विभाग में एसीएमओ के ड्राइवर मुकेश पुजारी ने पहली पत्नी होने के वाबजूद किराए के मकान पर प्रेमिका पिंकी को रखा हुआ था।
मुकेश की पहली पत्नी से दो जवान बेटे हैं। पुलिस के अनुसार शुक्रवार तड़के मुकेश ने पिंकी को गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद रानीपुर कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मुकेश पिंकी के साथ लंबे समय से रिलेशन में था, जिसके साथ उसकी आठ साल की बेटी भी है। पिंकी ब्यूटी पार्लर चलाती थी। बताया जा रहा है कि मुकेश पिंकी पर शक करता था और इसी शक के कारण उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

More Stories
मुआवजे के एवज में रिश्वत लेने वाला अमीन गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
करोड़ो रूपये लेकर भागे बिल्डर शाश्वत गर्ग व उसकी पत्नी पर ED का शिकंजा
SSP मणिकांत मिश्रा का एक्शन मोड जारी, हत्या के 02 आरोपी गिरफ्तार