कोटद्वार: पौड़ी जिले के अंतर्गत सतपुली-उखलेत-चौमासू मोटर मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर नीचे नयार नदी में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई जबकि वाहन में सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सतपुली के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है। ग्राम चौमासूधार निवासी चेतन सतपुली से अपने घर की ओर जा रहा था। वाहन में ग्राम चौमासूगाड का रहने वाला अरविंद भी सवार था। सतपुली से करीब तीन किलोमीटर आगे सतपुली-उखलेत के बीच वाहन अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ मीटर नीचे नयार नदी में जा गिरा। नदी का जलस्तर बढ़ा होने के कारण वाहन नदी में ही डूब गया। शोर मचाने पर सतपुली से लोग नदी में पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिए। पुलिस टीम व एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को बाहर निकाला गया।

More Stories
UKSSSC पेपर लीक प्रकरण: सीबीआई ने किया 04 के खिलाफ किया मुकदमा
परिजनों की उम्मीद बनी दून पुलिस, महज 24 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बेटा
शराब में धुत बाराती पहुंचे थाने, पुलिस बनी ‘घोड़ी’ की सवारी