देहरादून: रिलायंस ज्वैल्स डकैती मामले में बड़ा अपडेट आया है। पुलिस ने सहसपुर क्षेत्र से घटना में इस्तेमाल दो बाइक बरामद कर ली हैं। आशंका जताई जा रही है कि जल्द बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश देहात क्षेत्र से निकल रहे हैं। एसएसपी अजय सिंह ने त्वरित चेकिंग के निर्देश,दिए।
सघन चेकिंग के कारण लुटेरे बदमाश बाइक छोड़ के फरार हो गए। एसएसपी ने कहा कि दून पुलिस को चैलेंज देने वाले बदमाशो को कही से भी खोज कर लाएंगे। बाइक मिलने के बाद पुलिस ने सहसपुर व सभावाला क्षेत्र में काबिंग शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून को तत्काल बदमाशों को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए हैं।
More Stories
दून के एक ही परिवार के चार सदस्यों की राजस्थान में मौत, बालाजी के दर्शन करने गया था परिवार
स्मैक तस्करी में पकड़े युवक को जेल के बजाए भेजा नशामुक्ति केंद्र, परिजन बोले थैंक्स दून पुलिस
स्टेशनरी शॉप की आड़ में बेच रहे थे खतरनाक सामान, दो दुकानदारों पर कार्रवाई