देहरादून : कांवड़ियों पर पत्थराव करने वाले पांच आरोपितों को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांचों आरोपी मुस्लिम हैं। 14 जुलाई की रात को सहसपुर के अंतर्गत रामपुर में मुस्लिम समुदायल के लोगों ने हरिद्वार से गंगाजल भरकर ला रहे कांवड़ियों पर पत्थराव कर दिया था। इस मामले में हिंदू राष्ट्रीय शक्ति की तहरीर के राशिद पहलवान सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना को गंभीरता से देख्तो हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपितों की पहचान की गई। आरोपियाें में राशिद पहलवान निवासी बड़ा रामपुर सहसपुर, दानिश निवासी शंकरपुर रोड रामपुर, तस्लीम निवासी बड़ा रामपुर, वसीम निवासी प्राथमिक स्कूल के पास रामपुर और असद अली निवासी रामपुर सहसपुर शामिल हैं।

More Stories
परिजनों की उम्मीद बनी दून पुलिस, महज 24 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बेटा
शराब में धुत बाराती पहुंचे थाने, पुलिस बनी ‘घोड़ी’ की सवारी
यू-ट्यूब पर वीडियो देख बना स्नैचर, राह चलती महिला के गले से खींची सोने की चेन