December 18, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

STF उत्तराखंड की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून: 33 संगीन मुकदमों में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। इस बदमाश के खिलाफ लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, वाहन चोरी, ठगी, धोखाधड़ी व गैंगस्टर एक्ट में 33 मुकदमें दर्ज हैं। एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि असलम निवासी ग्राम राजपुर कोतवाली रानीपुर जिला हरिद्वार ने 11 फरवरी 2024 को अपनी बोलेरो कार के चोरी होने संबंधी शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

घटना के बाद पुलिस ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। ऐसे में बदमाश पर 25 दजर रुपये इनाम घोषित किया गया था। रविवार को एसटीएफ व थाना रानीपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी फिरोज कुरैशी निवासी काकरोली जिला मुजफ्फरनगर को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया। फिरोज कुरैशी बहुत ही शातिर अपराधी है। इसके खिलाफ मुजफ्फरनगर में विभिन्न धाराओं में 33 मुकदमे में दर्ज हैं।

एसटीएफ उत्तराखण्ड टीमः
  1. निरीक्षक एम0पी0सिंह
  2. उ0नि0 बृजभूषण गुररानी
  3. अ0उ0नि0 प्रकाश भगत
  4. मु0आरक्षी रियाज अख्तर  5. मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
  6. आरक्षी मोहित वर्मा
  7. किशन चन्द्र

थाना रानीपुर टीमः
1. प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी
2.उप निरीक्षक अर्जन कुमार
3.आरक्षी हरीश राना
4.आरक्षी प्रेम
5.आरक्षी नरेंद्र

About Author