कोटद्वार : पौड़ी के चौबट्टाखाल क्षेत्र में जंगल में आग में फंसे दो युवकों की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों जंगल में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रहे थे। राजस्व पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। वहीं, एसडीएम ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाएगी।
कंडूली गांव निवासी कुलदीप कुमार (26) पुत्र दीनदयाल प्रसाद नौडियाल और सेडियागाड़ निवासी विकास रावत पुत्र महिपाल रावत दरगास तोक में जंगल में लगी आग को बुझाने गए थे। काफी देर तक दोनों युवक वापस नहीं आए तो ग्रामीण जंगल की ओर गए। वहां कुलदीप बुरी तरह झुलसा हुआ जमीन पर पड़ा था जबकि विकास एक पेड़ पर चढ़ा हुआ था। कुलदीप की मौत हो चुकी थी और विकास भी काफी झुलस गया था।
बताया जा रहा है कि दोनों दिल्ली में नौकरी करते थे। दोनों दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गांव आए थे। मंगलवार को वह घूमने के लिए निकले थे, जहां उन्होंने देखा कि जंगल में अलग लग रही है, ऐसे में वह आग बुझाने के लिए निकल पड़े। चारों तरफ से आग इतनी विकराल हुई कि वह खुद को नहीं बचा सके और आग की चपेट में आ गए।
More Stories
11 साल के मासूम की गला घोंटकर हत्या, 11 दिन बाद खुला राज, पिता से थी रंजिश
निर्भीक होकर करें मतदान, आदर्श आचार संहिता का रखे ध्यान
Breaking: मुठभेड़ में दो गो तस्करों को लगी गोली, बेरहमी से की थी गोवंश की हत्या