पाबौ: उत्तराखंड परिवहन निगम की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। बीरोंखाल से देहरादून आ रही बस का पहिया पाबौ से थोड़ा पहले चिपलघाट के नजदीक निकल कर अलग हो गया। ड्राइवर ने किसी तरह बस को साइड लगाया और दूसरा टायर लगाकर बस को आगे बढ़ाया।
बीते शनिवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की बस देहरादून से बीरोंखाल गई थी, जोकि रविवार को वापस आ रही थी। बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी बताया जा रहा कि बस में 36 सवारियां बैठी हुई थी। नौठा से कुछ किलोमीटर दूर चिपलघाट के निकट अचानक चलती बस का पहिया निकल गया। बस का पहिया निकलने से बस अनियंत्रित हो गई। बस चालक ने किसी तरह ब्रेक लगाकर बस को सड़क किनारे किया और उसका टायर बदला। घटना के दौरान यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। यात्रियों को दूसरी बस से अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
More Stories
बेटे के जन्म की खुशी दूसरे ही पल में मातम में बदली, नवजात सहित चार की मौत
आशारोड़ी चेक पोस्ट पर भीषण हादसा,04 की मौत, दरवाजा काटकर निकाले शव
मकान गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल