पाबौ: उत्तराखंड परिवहन निगम की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। बीरोंखाल से देहरादून आ रही बस का पहिया पाबौ से थोड़ा पहले चिपलघाट के नजदीक निकल कर अलग हो गया। ड्राइवर ने किसी तरह बस को साइड लगाया और दूसरा टायर लगाकर बस को आगे बढ़ाया।
बीते शनिवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की बस देहरादून से बीरोंखाल गई थी, जोकि रविवार को वापस आ रही थी। बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी बताया जा रहा कि बस में 36 सवारियां बैठी हुई थी। नौठा से कुछ किलोमीटर दूर चिपलघाट के निकट अचानक चलती बस का पहिया निकल गया। बस का पहिया निकलने से बस अनियंत्रित हो गई। बस चालक ने किसी तरह ब्रेक लगाकर बस को सड़क किनारे किया और उसका टायर बदला। घटना के दौरान यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। यात्रियों को दूसरी बस से अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
More Stories
दुखद: बारात में शामिल कार खाई में गिरी, 05 बारातियों की मौत
मेहंदी रस्म में शामिल होने जा रहा था परिवार, देवप्रयाग के निकट थार नदी में गिरी, पांच लापता
दुखद: तीन धारा में पत्थर के चपेट में आने से पुलिस जवान की मौत, दो साल पहले हुए थे भर्ती