November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

बड़ा हादसा टला: स्कूली बच्चों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे के बाद मची चीख पुकार, वाहन में सवार थे 16 बच्चे, कुछ बच्चों को आई चोटें, अस्पताल में करवाया भर्ती

Spread the love

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी तहसील बडकोट क्षेत्र में राजगढी के पास सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। यहां एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस वाहन में 15-16 बच्चे सवार थे, जिन्हें लेकर यूटिलिटी स्कूल छोड़ने जा रही थी। वाहन पलटते ही 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा।उत्तरकाशी तहसील बडकोट क्षेत्र में राजगढी के पास एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस वाहन में 15-16 बच्चे सवार थे, जिन्हें लेकर यूटिलिटी स्कूल छोड़ने जा रही थी। वाहन पलटते ही 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा।

सोमवार सुबह  राजगढी के पास एक स्कूल बस पलटने की सूचना मिलते ही 108 आपातकालीन सेवा तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले वाहन के खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनते ही ग्रामीण बचाने के लिए दौड़े। बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसे होने से टल गया। कुछ बच्चों को चोटें आई है। जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। स्कूल जा रहे सभी बच्चे बनाल पट्टी के थानकी और भानी गांव के हैं।

About Author