September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

ऑनलाइन गेम खेलते युवक से हुई फ्रेंडशिप, दोस्त से मिलने बहन के साथ असम पहुंची युवती, पुलिस ने ऐसे ढूंढ निकाला

देहरादून: आनलाइन गेम में फंसी बीबीए की एक छात्रा अपने दोस्त से मिलने असम पहुंच गई। वह अपनी छोटी बहन को भी साथ लेकर चली गई। मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो दोनों बहनों की तलाश शुरू की गई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस असम पहुंची और दोनों बहनों को भूटान बार्डर से बरामद किया गया। जिस युवक ने दोनों बहनों को असम बुलाया था, उसके बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है।

एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से बीबीए की पढ़ाई कर रही नेहरू कालोनी क्षेत्र की युवती काफी समय से लीजेंड गेम खेलती थी। धीरे-धीरे वह ग्रुप में गेम खेलने लग गई, जहां उसकी जान पहचान गेम के माध्यम से ही असम के युवक से हुई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी तो 22 फरवरी को युवती अपनी नाबालिग बहन को साथ लेकर घर से निकल गई। युवती के पिता सेना में तैनात हैं, जबकि घर पर केवल उनकी मां रहती है। युवती की मां ने नेहरू कालोनी थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस ने जब उनके मोबाइल की लोकेशन खंगाली तो वह असम में पाई गई। पुलिस की एक टीम को तत्काल असम के लिए रवाना किया गया, जहां उन्हें भूटान बार्डर से बरामद किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में युवती ने बताया कि वह अपने मोबाइल पर लीजेंड गेम खेलती है तथा गेम के माध्यम से उनकी असम में किसी से दोस्ती हो गई। उसी से मिलने के लिए वह असम चली गई। पुलिस ने दोनों बहनों को सकुशल उनके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। एसएसपी ने अपील की है कि स्वजन ध्यान रखें कि उनके बच्चे मोबाइल में क्या देख रहे हैं।

About Author