देहरादून: सात फेरों से पहले दूल्हे की पोल खुलने पर रंग में भंग पड़ गया। दुल्हन के लिबाज में सजी दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया। वहीं ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दे दी। दरअसल मोहकमपुर के रहने वाले मोहित की एक युवती के साथ जीवनसाथी डाट काम पर मुलाकात हुई। दोनों ने सात फेरे लेने की योजना बनाई। दो साल तक दोनों के बीच प्यार प्रेम चला और मुलाकातें भी हुई।शनिवार को दोनों की एक होटल में शादी होने जा रही थी। इसी बीच रिश्तेदार ने पूछ लिया कि दूल्हा क्या काम करता है तो दुल्हन ने बताया कि वह फौज में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। रिश्तेदार ने जब दूल्हे से पूछा कि कहां तैनात है तो उसने बताया कि वह जम्मू कश्मीर में तैनात है। रिश्तेदार भी फौज में अधिकारी था सो उन्होंने सारी जानकारी जुटाई तो वहां कोई रोहित नाम का व्यक्ति लेफ्टिनेंट कर्नल नहीं पाया गया। जब दूल्हे से सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने बता दिया कि वह झूठ बोल रहा था कि वह फौज में लेफ्टिनेंट कर्नल है। कोतवाली के इंस्पेक्टर विद्या भूषण नेगी ने बताया कि युवती की ओर से शिकायत आई है। रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
More Stories
तमंचे पर डिस्को पड़ा भारी, SSP ने उतरवाई हरियाणा के युवकों की खुमारी
अनुशासनहीनता पर दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, SSP ने किया सस्पेंड
दून पुलिस ने तोड़ी वाहन चोर गिरोह की कमर, चोरी के 11 वाहनों के साथ एक गिरफ्तार