February 5, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

गो हत्यारे को करारा जवाब, सहसपुर में हुई मुठभेड़ में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

Spread the love

देहरादून: सेलाकुई से गोवंश चोरी कर सहसपुर में गोकशी के आरोपी को पुलिस ने करारा जवाब दिया। बुधवार तड़के सहसपुर में हुए पुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि तड़के सुबह सहसपुर क्षेत्र में धर्मावाला चेकपोस्ट पर मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस के रोके जाने पर न रुककर भाग गया। पुलिस टीमों की ओर से पीछा करने पर उसने तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस टीम ने बदमाश का पीछा किया और जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई।

मुठभेड़ में घायल बदमाश को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लाया गया।विकासनगर पहुंचकर एसएसपी देहरादून व एसपी विकासनगर ने अस्पताल पहुंचकर अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली। मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर का शातिर गौतस्कर हैं। उसने सेलाकुई में गौवश की चोरी की और सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। एक बार फिर वह गोकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक मे अपने साथियों के पास जा रहा था।

बदमाश को पुलिस ने चेकिंग में घेरकर गिरफ्तार किया। बदमाश की पहचान उस्मान उर्फ कालू पुत्र एहसान उर्फ मंगू निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

About Author