October 18, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

बागेश्वर उपचुनाव: कड़ी टक्कर के बीच भाजपा की पार्वती ने कांग्रेस के उम्मीदवार बसंत को हराया, 2810 मतों से जीत की दर्ज, तीसरे स्थान पर रहा नोटा, देखिए किसे मिले कितने वोट

Spread the love

बागेश्वर: बागेश्वर उप चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार ने जीत का परचम लहरा दिया है। भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार बसन्त कुमार को 2810 मतों से हराया। सबसे बड़ी बात यह है कि 1214 मतदाताओं ने किसी भी उम्मीदवार को पसंद न करते हुए नोटा का बटन दबाया।

सुबह 10 बजे शुरू मतगणना में पहले कांग्रेस के उम्मीदवार बसंत कुमार कुछ मतों से आगे चल रहे थे। मतगणना को लेकर भाजपा असहज नजर आने लगी। इसके बाद तीसरे राउंड से भाजपा उम्मीदवार ने बढ़त बनानी शुरू की और 13वें राउंड में 2810 मतों से जीत दर्ज की।

किसे मिले कितने वोट

पार्वती दास- 32192
बसंत कुमार – 29382
अर्जुन देव- 840
भगवती प्रसाद – 619
भागवत कोहली – 263
नोटा- 1214

About Author