November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

देहरादून के पॉश एरिया से किशोरी के अपहरण का प्रयास, सूझबूझ से अपह्रतकर्ताओं के चुंगल से बची

Spread the love

देहरादून: चमन विहार में 15 वर्ष की किशोरी का अपहरण का प्रयास करने का मामला सामने आया है। किशोरी किसी तरह आरोपितों के चुंगल से छूटकर भाग गई और अपने घर पहुंची। घटना के बाद भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। घटनास्थल का जायजा लेने के लिए पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार और सीओ अनिल जोशी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

घटना सोमवार शाम करीब सात बजे की है। चमन विहार गली नंबर 10 में एक 15 साल की किशोरी ट्यूशन से अपने घर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान एक कार उसके सामने रुकी और कार चालक ने किशोरी से पता पूछा। इतने में कार में सवार दूसरे व्यक्ति ने किशोरी को जबरन कार में बिठा दिया और वहां से फरार हो गए। किशोरी की माने तो कार में सवार एक व्यक्ति ने उसके मुंह पर रुमाल रखकर कुछ सुंघाने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान उसने सांस रोक कर रखी और बेहोशी का नाटक किया। मुख्य मार्ग पर पहुंचने के बाद उनमें से एक आरोपित सिगरेट पीने के लिए उतरा और दूसरा फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान वह मौका पाकर वहां से भाग गई।

किशोरी ने यह भी बताया कि आज उसका स्कूल में दाखिला हुआ, इस दौरान एक व्यक्ति उसे घूर रहा था। संभवतः कार में वही व्यक्ति था। घटना के बाद भारी संख्या में हिंदू संगठन की कार्यकर्ता भी पहुंच गए हैं और उन्होंने तत्काल आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की। सीओ अनिल जोशी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के कैमरे चेक किए जा रहे हैं। पता किया जा रहा है कि इस दौरान कौन-कौन से कार गुजरी।

About Author