देहरादून: विजिलेंस की टीम ने ठेकेदार से रिश्वत मांगने वाले सहायक अभियंता को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस निदेशक डा. वी मुरुगेशन के अनुसार एक ठेकेदार ने शिकायत दी थी कि उसने विद्युत यांत्रिकी खंड सार्वजनिक निर्माण विभाग, भीमताल में कोटेशन कार्यदेश के आधार पर तीन लाख का कार्य उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में किया था। भुगतान के एवज में सहायक अभियंता रिश्वत की मांग कर रहा था।
उन्होंने बताया कि जांच के लिए विजिलेंस सेक्टर हल्द्वानी को निर्देश जारी किए गए। शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने आरोपित सहायक अभियंता दुर्गेश पंत को हल्द्वानी तिकोनिया स्थित अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग हल्द्वानी के कार्यालय परिसर से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
More Stories
प्रेमनगर गोलीकांड में आया नया मोड़, दोस्त निकला दगाबाज, दोस्त के सिर पर मारी थी गोली
Big breaking: बीएससी के छात्र ने सिर पर मारी गोली, हालत गभीर
छात्रा से दुष्कर्म करने वाले शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार