July 2, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

अनवर खान ने बचाई कांवड यात्री रामलाल की जान, यात्री बोला कभी नहीं भूलूंगा यह एहसान

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के जांबाज दरोगा अनवर खान ने बेहोशी की हालत में 69 वर्षीय कांवड़ यात्री को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई। दरोगा की ओर से ड्यूटी का अच्छी तरह से निवर्हन करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने उनकी पीठ थपथपाई है। जानकारी के अनुसार रामलाल निवासी-162, टांडा माजरा, बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से गंगाजल लेने के लिए ऋषिकेश आए हुए थे।

रविवार को ऋषिकेश में शाम लगभग 7:30 बजे नटराज चौक पर एक 69 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति चक्कर खाकर बेहोश हो गए। मौके पर यातायात डयूटी में नियुक्त उप निरीक्षक अनवर खान तत्काल बुजुर्ग को अपनी सरकारी वाहन जिप्सी से एम्स अस्पताल ऋषिकेश ले जाकर उपचार हेतु भर्ती किया गया। साथ ही दरोगा ने चिकित्सकों से तत्काल इलाज की गुहार लगाई। एम्स अस्पताल के चिकित्सकों ने बुजुर्ग का इलाज प्रारंभ किया, जिसके बाद वह होश में आए। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक है। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बुजुर्ग ने दरोगा का जीवनदान देने के लिए धन्यवाद किया।

About Author