देहरादून: महंगे मोबाइल का शौक एक युवक को सलाखों के पीछे ले गया। दिलाराम चौक स्थित राज प्लाजा से मोबाइल चोरी की घटना का शहर कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से आठ आइफोन बरामद किए हैं। आरोपित ने खुद के इस्तेमाल व भाई-बहन को आइफोन गिफ्ट देने के लिए दुकान से फोन चोरी किए थे।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 20 सितंबर को फरद सिद्दकी निवासी लोवर अधोईवाला निकट वाटर टैंक रायपुर रोड, डालनवाला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी राज प्लाजा स्थित मोबाइल दुकान है। दुकान का ताला तोड़कर चोर ने लाखों की कीमत के आठ आइफोन चोरी कर लिए। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए चौकी इंचार्ज धारा आशीष रावत को दिशा निर्देश जारी किए गए।

चौकी इंचार्ज की ओर से दुकान के आसपास सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें एक व्यक्ति मोबाइल लेकर जाता हुआ दिख रहा था। छानबीन के बाद आरोपित की पहचान विशाल थापा निवासी गुच्चुपानी गढी कैंट के रूप में हुई। आरोपित मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है, जिसे सोमवार को चकराता रोड से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके पिता नैनीताल में सेब के बगीचे लीज पर लेते हैं जबकि वह पहले होटल में काम करता था, लेकिन उसने कुछ समय पहले होटल से काम छोड़ दिया। इन दिनों वह बेरोजगार चल रहा था।

18 सितंबर को वह अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था, जहां उसने अपने दोस्त के पास आइफोन देखे। आरोपित ने बताया कि उसकी बहन व भाई जोकि नेपाल में रहते हैं उन्होंने भी मोबाइल फोन लाने की बात कही थी। खुद के लिए व भाई-बहन को आइफोन गिफ्ट में देने के लिए उसने पहले राज प्लाजा की रैकी की और 19 सितंबर की रात को एक दुकान के ताले तोड़कर वहां से आठ आइफोन चुरा लिए। चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपित से आठ आइफोन बरामद किए गए हैं।
More Stories
Big Breking: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
CM धामी पहुंचे मां सुरकंडा सिद्धपीठ, बेहतर व्यवस्थाओं के लिए थपथपाई SSP की पीठ
दून में गोकशी का बदमाश मुठभेड़ में घायल, यूपी व उत्तराखंड में कई मुकदमे हैं दर्ज