देहरादून: राजधानी में रुमाली रोटी पर थूकने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है रोटी बना रहा एक शख्स रोटी पर थूकने के बाद उसे बना रहा था। किसी ने पूरे मामले की वीडियो बना ली और वाइरल कर दी। वीडियो जब एसएसपी के पास पहुंचा तो उन्होंने जांच शुरू करवा दी है। बहरहाल वीडियो में स्पष्ट नहीं दिख रहा है कि व्यक्ति रोटी पर थूक रहा है।
घटना मंगलवार दोपहर की है। फायर ब्रिगेड के निकट एक होटल में शख्स रोटी बना रहा था, जहां किसी की नजर उस पर पड़ गई। व्यक्ति बार-बार रोटी को तवे पर डालने से पहले झुक रहा था। ऐसा लगा कि वह रोटी पर थूक रहा है। किसी व्यक्ति ने इसकी वीडियो बना दी और वाइरल कर दी। वीडियो जब एसएसपी तक पहुंची तो उन्होंने शहर कोतवाल चन्द्रभान अधिकारी को जांच के निर्देश जारी किए।

धारा चौकी से पुलिस टीम होटल पहुंची और रोटी बना रहे व्यक्ति को उठाकर चौकी ले आई। इसके साथ ही होटल बन्द करवा दिया। वीडियो के अवलोकन पर प्राथमिक जांच थूकने का मामला सामने नहीं आया है। शहर कोतवाल चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि फिलहाल थूकने जैसा मामला सामने नहीं आया है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। रोटी बनाने वाला शख्स बिहार के सीतापुर का रहने वाला है जोकि पिछले 18 साल से इसी होटल में काम कर रहा है।
More Stories
प्रेमनगर गोलीकांड में आया नया मोड़, दोस्त निकला दगाबाज, दोस्त के सिर पर मारी थी गोली
Big breaking: बीएससी के छात्र ने सिर पर मारी गोली, हालत गभीर
छात्रा से दुष्कर्म करने वाले शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार