पौड़ी : पाबौ ब्लाक के सिंवाल गांव निवासी नवदंपति प्रीतम व काजल ने सात फेरे लेने के बाद पहले मतदान किया और इसके बाद फलदार पौधा रोपकर दांपत्य जीवन की शुरुआत की। सेना से सेवानिवृत्त विनोद सिंह गुसांई के सुपुत्र प्रीतम काजल के साथ गुरुवार को शादी के पवित्र बंधन में बंधे।
नवविवाहित जोड़े ने शुक्रवार को सुबह सर्वप्रथम मतदान किया और इसके बाद नारंगी का पौधा रोपा। उन्होंने पौधे को पालने का प्रण भी लिया। नवविवाहित जोड़े ने शादी में शामिल हुए रिश्तेदारों से भी पौधराेपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
More Stories
एक DM ऐसे भी: जिनके दरबार में लोग रोते हुए आते हैं और हंसते हुए जाते हैं
सीएम धामी का एक और बड़ा फैसला, कांवड़ मार्ग में खाद्य की दुकान पर मालिक का नाम जरूरी
सनी देओल से मिले उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के CEO बंशीधर तिवारी, बॉर्डर 2 के सेट पर हुई चर्चा