July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

सात फेरे लेने के बाद पहले मतदान, फिर पौधा रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पौड़ी : पाबौ ब्लाक के सिंवाल गांव निवासी नवदंपति प्रीतम व काजल ने सात फेरे लेने के बाद पहले मतदान किया और इसके बाद फलदार पौधा रोपकर दांपत्य जीवन की शुरुआत की। सेना से सेवानिवृत्त विनोद सिंह गुसांई के सुपुत्र प्रीतम काजल के साथ गुरुवार को शादी के पवित्र बंधन में बंधे।

नवविवाहित जोड़े ने शुक्रवार को सुबह सर्वप्रथम मतदान किया और इसके बाद नारंगी का पौधा रोपा। उन्होंने पौधे को पालने का प्रण भी लिया। नवविवाहित जोड़े ने शादी में शामिल हुए रिश्तेदारों से भी पौधराेपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।

About Author