
देहरादून: खनन विभाग व रायपुर पुलिस की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 10 वाहन सीज कर दिए। इनमें डंपर, ट्रैक्टर ट्राली व पिकअप शामिल हैं। खनन विभाग की ओर से लगातार चल रही कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पिछले एक सप्ताह में खनन विभाग से 30 से अधिक वाहन सीज कर दिए हैं।
खनन विभाग की टीम ने शुक्रवार रात को विकासनगर और हरिद्वार बाइपास पर अवैध खनन में लगे वाहनों पर कार्रवाई की। जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर विभाग के अधिकारी कुमेर सलाल व उनकी टीम ने विकासनगर में तीन वाहन वहीं हरिद्वार बाइपास पर दो वाहन सीज किए। वाहनों को क्षेत्र के थानों में खड़े किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
दूसरी ओर थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें आ रही थी। बीते शुक्रवार की रात को सहस्त्रधारा क्रासिंग, महाराणा प्रताप चौक, छह नंबर पुलिया और बालावाला में चेकिंग अभियान चलाया गया।सहस्त्रधारा क्रासिंग पर एसएसआइ आशीष रावत, उपनिरीक्षक सतबीर सिंह, छह नंबर पुलिया पर अपर उप निरीक्षक सुबोध कुमार, महाराणा प्रताप चौक पर उप निरीक्षक राजीव धारीवाल, मियांवाला से बालावाला मार्ग
उप निरीक्षक नरेंद्र चौधरी ने टीमों के साथ रात भर चेकिंग की। इस दौरान अवैध खनन व ओवरलाेडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान पांच वाहन सीज कर थाने में खड़े करवाए गए।
More Stories
प्रेमनगर गोलीकांड में आया नया मोड़, दोस्त निकला दगाबाज, दोस्त के सिर पर मारी थी गोली
Big breaking: बीएससी के छात्र ने सिर पर मारी गोली, हालत गभीर
छात्रा से दुष्कर्म करने वाले शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार