रुद्रप्रयाग: श्रीकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 लोग घायल हो गए। घटना में लापता व्यक्ति का शव SDRF व NDRF की टीम ने मुनकटिया के पास नदी में से बरामद कर लिया गया है। बुधवार को कोतवाली सोनप्रयाग ने SDRF को सूचना दी कि केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड रोड पर एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
सूचना पर इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। उक्त वाहन में विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु सवार थे जो श्री केदारनाथ दर्शन हेतु जा रहे थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर जिला पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुए बोलेरो वाहन से से 14 लोगों (12 वयस्क, 01 बच्चा व एक किशोर) को रेस्क्यू किया गया। एक व्यक्ति लापता है जिसका शव SDRF व NDRF की टीम ने टीम ने बरामद किया।
- पिंकी निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 35 वर्ष)
- आर्यन निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 1 वर्ष)
- महेश निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 35 वर्ष)
- सरिता निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 25 वर्ष)
- विदिशा निवासी कोलकाता बंगाल (उम्र 22 वर्ष)
- पी. भोमि निवासी कोलकाता बंगाल (उम्र 29 वर्ष)
- मंजू दास निवासी कोलकाता बंगाल (उम्र 68 वर्ष)
- दीप पवन निवासी कोलकाता बंगाल (उम्र 15 वर्ष)
- सोमिस्ता दास निवासी कोलकाता बंगाल (उम्र 40 वर्ष)
- सैमोली निवासी कोलकाता बंगाल (उम्र 58 वर्ष)
- मॉलोनिका दास कोलकाता बंगाल (उम्र 58 वर्ष)
- सोनिमा दास कोलकाता बंगाल (उम्र 40 वर्ष)
- राजेश निवासी दिल्ली (उम्र 50 वर्ष)
- देवासीस दास निवासी कोलकाता बंगाल (उम्र 47 वर्ष)
- – मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है
More Stories
आशारोड़ी पर भीषण हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन को पीछे से आ रहे कंटेनर ने रौंदा
शादी से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 03 साल के बच्चे सहित तीन की मौत
रायपुर में ट्रक चालक ने बाइक सवार युवक को कुचला, देखिए वीडियो