पौड़ी: पौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर बैंग्वाड़ी के समीप एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे बस में सवार सात लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया। घायलों में पांच को श्रीनगर और दो को पौड़ी जिला चिकित्सालय लाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।
रविवार शाम करीब तीन बजे पौड़ी से 32 सीटर बस 25 सवारियां लेकर श्रीनगर को रवाना हुई।
पौड़ी-श्रीनगर राजमार्ग पर बस बैंग्वाड़ी के समीप श्रीनगर की ओर से आ रही कार और बस आमने-सामने आने आ गए। कार के बचाव में बस चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाए, बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। कोतवाल पौड़ी गोविंद कुमार ने बताया कि जिस स्थान पर यह घटना हुई वहां पर मोड़ भी है। संभवत: कार के आने पर बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया कि सात घायलों में छह को हल्की चोटें आई हैं।

More Stories
रोमांच पड़ा महंगा, बंजी जंपिंग के दौरान नीचे गिरा युवक, देखें वीडियो
सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर बेचने वाली दुकानों का खंगाला रिकार्ड
हाथों में चापड़ लेकर थार चलाते हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने उतारी खुमारी