देहरादून: पटेलनगर स्थित एक मेडिकल कालेज के पोस्ट ग्रेजुएट के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है छात्र ने इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी की है। देर रात पटेलनगर कोतवाली पुलिस को छात्र के मौत के संबंध में सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार के अनुसार एक मेडिकल कालेज से स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष (बाल रोग) के छात्र देवेश गर्ग उम्र 27 वर्ष निवासी पीजी होस्टल मूल निवासी हरियाणा को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था। उपचार के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया अस्पताल की ओर से उन्हें रात करीब साढ़े 11 बजे छात्र की मृत्यु की सूचना दी गई। शनिवार को छात्र का पोस्टमार्टम होगा, जिससे मृत्यु के असली कारणों का पता चल सकेगा।
सूत्रों की माने तो छात्र ने होस्टल में कोई इंजेक्शन लगाया था, जिसके बाद उसकी हालत काफी खराब हो गई। होस्टल के आसपास रहने वाले अन्य छात्रों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां जसने दम तोड़ दिया। छात्र ने इंजेक्शन क्यों लगाया पुलिस इसकी जांच कर रही है। शनिवार को मृतक के स्वजन देहरादून पहुंचेंगे इसके बाद स्थिति साफ होगी।
More Stories
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले
दून की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार