देहरादून: देहरादून के राजपुर क्षेत्र में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी से आगे सिंगली गांव से एक चार साल के बच्चे को गुलदार उसकी माँ के सामने से ही उठाकर ले गया। पुलिस व ग्रामीण देर रात तक काबिंग करते रहे। घन्टो तलाश करने बाद सुबह बच्चे का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ।

मंगलवार रात करीब 9 बजे चार साल का बच्चा आयांश अपने माँ के सामने खेल रहा था। अचानक गुलदार आ धमका और बच्चे को उठाकर ले गया। सूचना पाकर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने सिटी थानों की फोर्स बच्चे की तलाश में लगाई। रात भर पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी रही। देर रात बच्चे का क्षत विक्षत शव मालसी के जंगल में शव बरामद कर लिया।


More Stories
परिजनों की उम्मीद बनी दून पुलिस, महज 24 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बेटा
शराब में धुत बाराती पहुंचे थाने, पुलिस बनी ‘घोड़ी’ की सवारी
यू-ट्यूब पर वीडियो देख बना स्नैचर, राह चलती महिला के गले से खींची सोने की चेन