October 25, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

यू-ट्यूब पर वीडियो देख बना स्नैचर, राह चलती महिला के गले से खींची सोने की चेन

देहरादून: यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर युवक ने चेन छीनने की ट्रेनिंग ली और राह चलती महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए घटना के समय बुलेट से नंबर प्लेट हटा दिया। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से छीनी गई चेन व घटना में इस्तेमाल बुलेट को बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान शिवम उर्फ शुभम निवासी श्रीदेव सुमन नगर, बल्लूपुर रोड उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 19 अक्टूबर को सूरज रावत ने शिकायत दी कि उनकी माता लक्ष्मी रावत नयागांव से प्रेमनगर की ओर जा रही थी। बाबा फार्म के पास किसी अज्ञात बुलेट सवार ने झपट्टा मारकर उनके गले की सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी के नेतृत्व में बनाई पुलिस टीम ने घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से फुटेज खंगाली।
पुलिस ने शनिवार को सूचना पर बल्लूपुर के पास से घटना में शामिल आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर उसके बल्लूपुर चौक के पास स्थित घर से घटना में छीनी गई चेन व घटना में इस्तेमाल बुलेट मोटर साइकिल को बरामद कर लिया है।

पूछताछ में शिवम ने बताया कि वह इंटरनेट मीडिया पर रील्स देखने का आदी है। उसने यू-ट्यूब व इंस्टाग्राम पर रील्स देखकर चेन स्नेचिंग की योजना बनाई, ताकि वह अपने ऊपर चढ़े उधार को चुका सके। योजना के मुताबिक उसने पटेलनगर क्षेत्र स्थित दुपट्टा मार्केट के पास एक राह चलती महिला के गले से चेन झपट ली। घटना के दौरान उसने अपनी बुलेट नंबर प्लेट को उतार दिया था, जिससे पुलिस उसे आसानी से न पकड सके। उसने घटना में छीनी गई चेन को बेचने का प्रयास किया लेकिन बिल न होने के कारण वह उसे बेच नहीं पाया।

About Author