July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

छात्रों के आपसी विवाद में चली गोली, घटना से गुस्साए लोगों ने एक छात्र को बुरी तरह से पीटा

देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र के किरसाली चौक में बुधवार शाम दो गुटों के बीच चली आ रही रंजिश के चलते कुछ छात्रों में मारपीट हो गई। कुछ ही पलों में मारपीट की घटना फायरिंग तक जा पहुंची। बेखौफ बाइक सवार युवक हाथ में डंडा और पिस्टल लहराते हुए भागे। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ कर घटना की जानकारी की जा रही थी। जानलेवा हमले के आरोप में एक के खिलाफ नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। स्थानीय लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई भी कर दी। जिसकी भूमिका की जांच पुलिस कर रही है।

राजपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट का कहना है कि वीरवार शाम के समय किरसाली चौक के पास दो गुटो में मारपीट की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर रोष जताया और एक युवक को दबोच कर जमकर धुनाई कर दी। पीडी भट्ट ने बताया कि बीते दिनों सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में दो गुटों के बीच मारपीट व पथराव का मामला सामने आया था। इस घटना को उसी से जोड़ कर बताया गया। इसी रंजिश के चलते दो गुट आपस में भिड़े। लोगों से घिरा देख युवक वहां से वाहन छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने कुछ बाइक कब्जे में ली है। घटना में लॉ कॉलेज व डीएवी कॉलेज के गुट के बीच विवाद की बात सामने आई है। पिटाई में घायल युवक का नाम प्रिंस है जोकि प्रेमनगर स्थित एक लॉ कॉलेज का छात्र है। उसकी भूमिका की पूछताछ की जा रही है।

About Author