October 26, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

BIG NEWS: यशपाल आर्य एवं प्रीतम सिंह ने कार्यमंत्रणा समिति से दिया इस्तीफा, विस अध्यक्ष को लिखा पत्र

देहरादून: भराड़ीसैंण में आयोजित विधानसभा सत्र दूसरे ही दिन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रीतम सिंह ने विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि सरकार सदन चलाने में तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रही है। भराड़ीसैंण में आहूत सत्र को दूसरे दिन ही स्थगित करना उत्तराखंड राज्य के निवासियों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। जब कार्यमंत्रणा समिति के निर्णय सरकार द्वारा एकतरफा लिये जाने हैं तो ऐसी कार्यमंत्रणा समिति में हमारे सदस्य के रूप में रहने की कोई सार्थकता नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रीतम सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा है और जल्द इसे स्वीकार करने की बात कही है। गैरसैण में विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार सुबह 11 बजे से शुरु हुआ। सत्र के पहले दिन विधानसभा में मुख्यमंत्री धामी ने हंगामे के बीच 5315.38 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। नैनीताल व बेतालघाट में पंचायत चुनाव में हुए विवाद को लेकर विपक्ष एसएसपी नैनीताल के निलंबन, डीएम के तबादले और मुकदमे वापस लेने की मांग पर अड़े रहे।

उत्तराखंड के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब विपक्ष के नेताओं को सदन के अंदर ही रात गुजारनी पड़ी। बुधवार को एक बार फिर हंगामे के बीच सदन की शुरुआत हुई। सदन में हंगामे के बीच अनुपूरक विनियोग विधेयक समेत सभी विधेयक पारित हुए। इसके बाद सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि विपक्ष विधानसभा, लोकसभा, निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव में मिली हार की खीज सदन के कामकाज पर उतार रहा है। उन्होंने कहा कि पहले दिन की कार्यवाई में जिस तरह से विपक्ष के विधायकों ने व्यवधान डाला वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। भराड़ीसैंण हम सबकी भावनाओं का केंद्र है, इसलिए सरकार ने मानसून के दौरान भी भराड़ीसैंण में सत्र आहूत करने का निर्णय लिया। तमाम विधायक और अधिकारी, सड़क मार्ग बंद होने की परेशानी उठाते हुए भी, यहां पहुंचे हैं। इसलिए सरकार चाहती है कि हर मुद्दे पर बहस हो, लेकिन विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर चर्चा की आड़ में खुद ही सदन के अंदर व्यवस्था तोड़ने का काम किया है।

About Author