उत्तरकाशी: तीन दी से चल रही भारी बारिश के कारण उत्तरकाशी के धराली में भारी तबाही मचा गई। गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली में खीर गंगा नदी में भूस्खलन के कारण कई होमस्टे तबाह हो गए वहीं कई लोगों के दबे होने की संभावना है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इन दिनों यात्रा पीक पर नहीं है। यदि यात्रा पीक पर होती तो भारी मानव क्षति हो सकती थी।
घटना मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे खीर गाड़ में अचानक मलबा आ गया। लोगों ने आवाज देकर वहां रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा। घटना के धराली बाजार में चारों ओर मलबा फैल गया। मलबे से जान-माल नुकसान हुआ है। राहत एवं बचाब कार्य के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व, बीआरओ, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व आर्मी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और रेस्क्यू में जुट गई हैं।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना से हुए जन-धन के नुकसान की सूचना पर दुःख व्यक्त करते हुए प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं । सेना, SDRF, NDRF, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। मुख्यमंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं तथा स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं ।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

More Stories
पुलिस विभाग में विभिन्न श्रेणी के 115 रिक्त पदों पर जल्द होगी पदोन्नति, और भी कई घोषणाएं की
सुबह-सुबह दरांती लेकर खेतों में पहुंचे दून के डीएम, कृषकों संग की फसल कटाई
BIG BREAKING: एक और IPS अधिकारी ने शासन को भेजा इस्तीफा