October 26, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

एलपीजी गैस रिसाव के कारण हुआ धमाका, परिवार के 05 सदस्य झुलसे

देहरादून: पटेलनगर क्षेत्र में एलपीजी गैस रिसाव के कारण धमाका हो गया। धमाके के कारण एक ही परिवार पांच सदस्य बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया है। मौके पर फोरेंसिक व बम निरोधक दस्ता ने जांच की। रविवार सुबह कन्ट्रोल रूम के माध्यम से पटेलनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे टपरी पूर्वी पटेलनगर में ब्लास्ट हुआ है। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी व बाजार चौकी प्रभारी प्रमोद शाह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीँ फोरेंसिक व बम निरोधक दस्ता को भी मौके पर बुलाया गया।

धमाके से झुलसे पांच सदस्यों विजय साहू पुत्र अशरफी लाल निवासी ग्राम असहीपुर थाना व जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेश हाल टपरी थाना पटेलनगर देहरादून उम्र – 38 वर्ष, सुनीता पत्नी विजय साहू उम्र – 35 वर्ष, अमर उम्र 11 साल, सनी उम्र – 8 वर्ष व अनामिका – 8 वर्ष को एम्बुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। फॉरेंसिक टीम व बीडीएस टीम ने जांच की तो पता चला कि एक छोटे से कमरे में घायल विजय साहू अपने बच्चों सहित रहता था। रात्रि से कमरे के खिड़की दरवाजे पूरी तरह से बंद थे। उसी कमरे में खाने के गैस सिलिंडर चूल्हा लगा हुआ है, जिसमे से रात्रि से धीरे धीरे गैस रिसाव होता रहा और सुबह 6:45 बजे के आस पास बिजली के स्विच में लगी नंगी तार में हल्की सी स्पार्किंग होने पर कमरे में गैस में आग लग गई और धमाका हुआ, जिस कारण परिवारजन झुलस गए और एक दीवार का हिस्सा व दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया। फ़ॉरेंसिक जांच में घटना का कारण एलपीजी गैस रिसाव व घायलों की चोट का कारण एलपीजी गैस धमाका आया है।

About Author