October 26, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

कावड़ यात्रियों का ट्रक पलटा, 11 घायल, संकटमोचक बनी दून पुलिस

देहरादून: शनिवार प्रातः कांवड यात्रियों को ले जा रहा एक ट्रक, जो रानीपोखरी से ऋषिकेश की तरफ आ रहा था, नटराज चौक से लगभग 3-4 किलोमीटर पहले रानीपोखरी की तरफ काली माता मंदिर के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक पलटने की सूचना कन्ट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली ऋषिकेश को प्राप्त हुई।

सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश तथा थाना रानीपोखरी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा मौके पर घायल कांवड यात्रियों को उपचार हेतु ऋषिकेश अस्पताल पहुँचाया गया। मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुया कि ट्रक संख्या HR69A- 9323, जिसमें कुल 28 कावड़ यात्री सवार थे, रानीपोखरी से ऋषिकेश की ओर काली मन्दिर के पास अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे पलट गया दुर्घटना में ट्रक सवार 11 कांवड़ियों को हल्की चोटें आयी है। शेष लोगों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। मौके पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

*घायल व्यक्तियों का विवरणः-*

1- सनी पुत्र ओमप्रकाश
2- शेखर पुत्र श्री राजेंद्र
3- प्रवीण पुत्र श्री सतपाल
4- तरसेन पुत्र श्री रंजीत
5- रवि पुत्र श्री गुरुविन्दर
6- रोहित पुत्र श्री सुभाष
7- वंश पुत्र श्री सिकंदर
8-विक्रम पुत्र श्री जसपाल
9-सावन पुत्र श्री सुमेर चंद
10- रजत पुत्र श्री भगवान दास
11- नितिन
सभी निवासी ग्राम – सीमन, जिला कैथल, हरियाणा

About Author