November 13, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

ऑपरेशन सिंदूर: धार्मिक स्थलों व इंटरस्टेट बॉर्डर पर बढाई निगरानी, भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट

देहरादून: दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड ने बताया कि भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दृष्टिगत उत्तराखंड राज्य में *पुलिस विभाग की सभी इकाइयों को high alert* पर रखा गया है।

◾ ⁠संवेदनशील संस्थानों, धार्मिक स्थलों तथा inter-state borders पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ।

◾ ⁠पूरे राज्य में *व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान* चलाया जा रहा है ।

◾ चारधाम यात्रा में राज्य *पुलिस, PAC और SDRF के साथ ATS गुलदार तथा केन्द्रीय अर्ध सैनिक बलों* की टीमों को चिन्हित स्थानों पर तैनात किया गया है।

◾ भारत नेपाल सीमा पर सतर्कता बरतने तथा *SSB के साथ संयुक्त पैट्रोलिंग* बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

◾ *सोशल मीडिया की लगातार monitoring* की जा रही है। वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य में पूर्ण संयम और ज़िम्मेदारी से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने की अपील की है। भ्रामक पोस्ट करने या अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

About Author