देहरादून: दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा में बैठकर पेपर सॉल्व करने वाले बिहार के परीक्षा सॉल्वर को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल को केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी कौलागढ़ रोड देहरादून में सीबीएसई(सेन्ट्रल बोर्ड सेकेण्डी एजुकेशन) अधीक्षक एवं जूनियर सहायक परीक्षा-2025 पद के लिए आयोजित परीक्षा के दौरान आयुष पाठक उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र विनय पाठक विनय कुमार पाठक निवासी सिंहपुर थाना नोहटा जिला रोहतास बिहार (परीक्षा सॉल्वर) को परीक्षार्थी गौतम कुमार पासवान उम्र लगभग 33 वर्ष पुत्र नाथूराम पासवान निवासी लाहबनी धैया, निकट काली मन्दिर, धनबाद, झारखंड के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ है कि आयुष पाठक पूर्व में भी सुप्रीम कोर्ट क्लर्क पद, इलाहाबाद जूनियर असिस्टेंट पद व अन्य 3-4 केंद्रीय प्रतियोगी परिक्षाओं में सॉल्वर के रूप में परीक्षा दी जा चुकी हैं, जिनके अन्तिम परिणाम वर्तमान तक घोषित नही हुए हैं। इसके अतिरिक्त पकड़े गए दूसरे आरोपी प्रणव कुमार उपाध्याय उम्र लगभग 51 वर्ष पुत्र विद्यानन्द उपाध्याय निवासी मौहल्ला उपाध्याय टोला राजगीर थाना राजगढ़ जिला नालन्दा बिहार के द्वारा वर्ष 2007-08 से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों से संपर्क स्थापित करते हुए सॉल्वर तैयार कर परीक्षा दिलाई जाती हैं। प्रणव कुमार की ओर से पूर्व में बिहार, यूपी व केंद्र की ओर से आयोजित 10 से 15 प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों से रकम लेकर उनके स्थान पर आयुष पाठक व अन्य सॉल्वरों को परीक्षा में शामिल करवाने की जानकारी दी गयी है।
प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस, LIU, स्पेशल ब्रांच व अन्य एजेंसीज की ओर से भी आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई तो उनका उत्तराखंड की किसी भी परीक्षा में सम्मिलित होना नहीं पाया गया।
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में उनका उत्तराखंड की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होना नहीं पाया गया है। पूछताछ के आधार पर जिन-जिन परीक्षाओ में आरोपियों द्वारा सॉल्वर के माध्यम से परीक्षा में सम्मिलित होने बताया गया है, उन सभी परीक्षा केंद्रों व संबंधित संस्थाओं, जिनके द्वारा परीक्षा आयोजित कराई गई थी, उक्त सभी से पत्राचार कर परीक्षाओं से संबंधित रिकॉर्ड्स की जांच की जायेगी।
More Stories
पुलिसकर्मियों का कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग से कनेक्शन, दो सिपाही गिरफ्तार
हरिद्वार में दारोगा को गोली मारने वाले हरियाणा के बदमाश ने दून में खुद को मारी गोली
घुसपैठ कर देहरादून पहुंची बांग्लादेशी महिलाएं, दून पुलिस की नजर से नहीं बच पाई