देहरादून: राजपुर स्थित साईं मंदिर के निकट तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने पैदल चल रहे व वाहनों पर सवार लोगों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में चार की मौत व दो घायल होने की सूचना है।
घटना के बाद आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप व एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे। वहीं घटना के बाद मर्सिडीज चालक फरार है उसकी भी तलाश की जा रही है।
मृतकों के नाम
- मंसाराम पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम लोटी सरैयां रामदीन पुरवां, अयोध्या, उत्तर प्रदेश उम्र
- रंजीत निवासी ग्राम लोटी सरैयां रामदीन पुरवां, अयोध्या, उत्तर प्रदेश
- बलकरण पुत्र नौमीलाल निवासी जगजीतपुर बाराबंकी उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष।
घायलों के नाम
- धनीराम पुत्र राजकुमार निवासी अजीजपुर, हरदोई, उत्तर प्रदेश
- मोहम्मद साकिब पुत्र मोहम्मद जहीर निवासी ग्राम हसनपुर थाना बाजपट्टी जिला सीतामढ़ी, बिहार

More Stories
दुखद हादसा: बारातियों का वाहन खाई में गिरा, 03 की मौत 02 घायल
ऋषिकेश रोड पर पलटी विश्वनाथ सेवा की बस, चालक सहित दो की मौत
मैक्स के ऊपर गिरे पत्थर, 02 की मौके पर मौत, 03 गंभीर रूप से घायल