October 26, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

एसएसपी के निर्देश पर स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापा, 06 स्पा सेंटरों पर जड़ा ताला

उधमसिंहनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर रविवार को AHTU व SOG की टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसंती आर्य व sog प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक की संयुक्त टीम ने बिग बाजार मॉल थाना पंतनगर क्षेत्र में SPA (स्पा) सेंटरो की लगातार मिल रही शिकायतो के सम्बंध में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए गई SPA (स्पा) सेंटरो में कई अनियमितता पाई गईं।

इस दौरान 02 स्पा सेंटरों का 10 हजार रुपए का चालान कर नियमों का पालन न करने 06 स्पा सेंटर को तत्काल बंद कराया गया । स्पा सेंटर के संचालक को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक spa मसाज सेंटर में cctv कैमरे लगाने, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार होने, प्रशिक्षित थैरेपिस्ट से मसाज करवाने, मसाज सेंटर में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पुलिस सत्यापन करने, spa सेंटरो का पंजीकरण करवाये जाने, स्पा सेंटर में एक रजिस्टर रखने जिसमें आने-जाने वाले ग्राहको का नाम, पिता का नाम, पता मोबाइल नंबर, पहचान पत्र या आधार कार्ड, आने तथा जाने का समय, थैरेपिस्ट का नाम आदि विवरण अंकित करने तथा spa सेंटर में 18 वर्ष से कम उम्र के किसी व्यक्ति को न रखेने के संबंध में अवगत करते हुए भविष्य में कोई अनियमितता या आपत्तिजनक स्थिति पाई जाती है तो SPA सेंटर के मालिक व मैनेजर के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने के साथ उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सख्त कार्यवाही किए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया।

About Author