देहरादून: पटेलनगर क्षेत्र निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल श्यामलाल गुरुजी की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। घटना के मुख्य आरोपी व 25-25 हजार के रुपये की इनामी महिला गीता व उसके पति हिमांशु चौधरी को पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है। बुजुर्ग के महिला के साथ पिछले 12 सालों से अवैध संबंध थे। मोटी रकम हड़पने के लिए उसने अपने पति के साथ मिलकर बुजुर्ग की अश्लील वीडियो बनाने की योजना बनाई। बुजुर्ग को जब इसकी भनक लगी तो वह चिल्लाने लगा। जिसके बाद आरोपियों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को चार टुकड़े करके सहारनपुर स्थित नदी में फेंक दिया। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सात फरवरी को निधि राठौर निवासी पीठावाला, चंद्रबनी ने अपने 80 वर्षीय पिता श्यामलाल गुरुजी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा व चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल व और एसओजी के प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसांई व कुंदन राम ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि श्यामलाल घर से निकलकर अपनी बाइक से किशननगर चौक होते हुए महिला गीता के घर पहुंचा, लेकिन वापस आने की कोई भी फुटेज नहीं मिली। पुलिस ने गीता व उसके पति के संबंध में जानकारी की तो पता चला कि दोनों घर से फरार हैं जबकि दोनों के मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे थे। पुलिस ने दोनों के मोबाइल सर्विलांस पर लगाते हुए गीता के मायके देवबंद सहारनपुर में दबिश दी। इसके बाद गीता के भाई अजय कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

आरोपियों ने बताया कि उसने अपने बहनोई धनराज चावला निवासी कैलाशपुर कालोनी देवबंद सहारनपुर के साथ शव ठिकाने लगाया था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने दो फरवरी को गीता व उसके पति हिमांशु चौधरी के साथ मिलकर श्यामलाल की हत्या कर दी थी और शव देवबंद स्थित साखन नहर में फेंक दिया था। 20 फरवरी को श्यामलाल के शव के टुकड़े को सहारनपुर के बडगांव क्षेत्र से बरामद किया गया। घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी महिला गीता व उसका पति हिमांशु फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार राजस्थान, जयपुर, कोटा व दिल्ली में देती रही लेकिन आरोपियों का कहीं भी पता नहीं लग पाया। सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार रात को महिला गीता व उसके पति हिमांशु निवासी नई बस्ती सुनहरा रोड रुड़की हरिद्वार को अमृतसर (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया है।

12 साल से बुजुर्ग व महिला के बीच थे अवैध संबंध
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गीता के बुजुर्ग श्यामलाल के साथ पिछले 12 साल से अवैध संबंध थे, जिसके चलते गीता पिछले तीन साल से अपनी पुत्री के साथ अपने पहले पति से अलग रह रही थी। मई 2024 में गीता ने आरोपित हिमांशु चौधरी से मंदिर में शादी की। हिमांशु चौधरी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था लेकिन बार-बार ड्राप आउट होने के कारण उसकी पढ़ाई पर काफी खर्चा हो गया था। पैसों की तंगी के चलते गीता व हिमांशु ने श्यामलाल की गीता के साथ अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने की योजना बनाई।
योजना की भनक लगने पर बुजुर्ग चिल्लाया तो उतारा मौत के घाट
योजना के मुताबिक आरोपियों ने किशननगर एक्सटेंशन में अपने किराए के कमरे थोड़ी दूरी पर एक अन्य कमरा किराए पर लिया व दो फरवरी को गीता ने श्यामलाल को फोन कर किराए पर लिए गए दूसरे कमरे पर बुलाया, जहां हिमांशु चौधरी पहले से ही मौजूदा था और छिपकर दोनों की अश्लील वीडियो बनाने की फिराक में था। कमरे में पहुंचने के बाद श्यामलाल को दोनों आरोपियों की योजना की भनक लग गई और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। आरोपियों ने उसे बांधकर उसे काबू में करने का प्रयास किया लेकिन फिर भी बुजुर्ग चिल्लाता रहा। ऐसे में दोनों ने बुजुर्ग का मुंह बंद कर दिया और गला दबाकर हत्या कर दी।
शव को एक दिन कमरे में रखा दूसरे दिन किए चार टुकड़े
आरोपियों ने हत्या के बाद बुजुर्ग के शव को वहीं कमरे पर छोड़ दिया और चले गए। तीन फरवरी को गीता ने अपने भाई अजय को घटना की जानकारी दी और चार फरवरी को अजय अपने बहनोई धनराज चावला के साथ देहरादून पहुंचा। आरोपी हिमांशु मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था ऐसे में उसे पूरी जानकारी थी कि शव को एक दिन रखने के बाद शरीर में खून जम जाता है और काटने पर कोई खून नहीं निकलेगा। आरोपी हिमांशु ने शव के अलग-अलग चार टुकड़े किए और उन्हें रस्सी से बांधकर प्लास्टिक के अलग-अलग कट्टे में डाल दिया। शव के टुकड़ों को उन्होंने कार की डिक्की में रखा और देवबंद में साखन की नहर में फेंक दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने बुजुर्ग की बाइक को आइसबीटी के पास सड़क किनारे एक खाली प्लाट में खड़ा कर दिया व वाहन की नंबर प्लेट को उखाड़कर कबाड़ में फेंक दिया। घटना के बाद आरोपी हिमांशु चौधरी रुड़की आ गया, जहां से वह गीता के साथ पुलिस से बचने के लिए पहले मुंबई फिर जयपुर, प्रयागराज, कुरुक्षेत्र व अमृतसर में अलग-अलग स्थानों में छिपकर रह रहा था।
More Stories
जनसेवा केंद्र में लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दो बदमाशों ने दिखाया तमंचा, एक ने गल्ले से निकाले पैसे
वीडियो:दून में हथियारबंद बदमाशों ने दो लाख रुपये लूटे, SSP बोले चुनौती स्वीकार, जेल में मनेगी बदमाशों की होली
घूस लेते रजिस्ट्रार कानूनगो गिरफ्तार, 3500 में बेचा ईमान, विजिलेंस ने किया दबोचा