January 28, 2026

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

ड्यूटी में लापरवाही पर 06 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, SSP ने किया सस्पेंड

टिहरी: ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने 06 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। 7 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी आयुष अग्रवाल ने नई टिहरी स्थित विभिन्न गार्दो जिसमें मालखाना गार्द, ट्रैजरी गार्द, कोर्ट गार्द का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के बारे में जानकारी की गई तो अलग-अलग गार्द ड्यूटी में तैनात पांच पुलिसकर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले।

एसएसपी ने ड्यूटी से नदारत मिले पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित के आदेश जारी कर दिए। इसके अलावा दिवसाधिकारी हवलदार की ओर से निरीक्षण नहीं करने पर उक्त हवलदार को भी निलंबित कर दिया गया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के पति सचेत रहने के निर्देश दिए हैं। साथ कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

About Author