February 6, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

लूट की घटनाओं में शामिल बदमाश के साथ पुलिस मुठभेड़, SSP मणिकांत का संदेश, उत्तराखंड को शरणगाह न समझे बदमाश

Spread the love

उधमसिंहनगर: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लूट के अनेक अपराधों के मोस्ट वांटेड बिजनौर निवासी फुरकान की एनकाउंटर में गोली लगने के पश्चात हुई गिरफ्तारी ।

पैगा क्षेत्र में कुख्यात से हुई पुलिस मुठभेड़।

थाना आईटीआई के लूट  मुकदमे में चल रहा था वांटेड।

बिजनौर ,मुरादाबाद, रामपुर उधम सिंह नगर में कुख्यात फुरकान पर अनेक डकैती, लूट ,चोरी ,हत्या के प्रयास और गैंगस्टर जैसे जघन्य धाराओं के दो दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की पुलिस के लिए बना हुआ था चुनौती।

एक दर्जन के करीब डकैती, अनेक लूट ,हत्या के प्रयास चोरी गैंगस्टर सहित 30 से अधिक मुकदमों का है वृहद  आपराधिक इतिहास ।

शातिर अपराधी अनेकों बार कई मामलों में जेल में रहने के कारण सर्विलेंस और पुलिस से गिरफ्तार  होने से बचने के नुस्खों से अपने गैंग को समय-समय पर करता रहता था अपडेट।

गैंग के तीन अन्य अभियुक्त जनपद बिजनौर में पुलिस मुठभेड़ के पश्चात कुछ दिन पूर्व हो चुके हैं गिरफ्तार।

मुठभेड़ स्थल एवं सरकारी अस्पताल काशीपुर जाकर मणिकांत मिश्रा, एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा लिया गया स्थिति का जायजा।

दुस्साहसिक अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा  दी गई शाबाशी।

उत्तर प्रदेश के अपराधी “उत्तराखंड को शरणगाह समझने की भूल न करें” – मणिकांत मिश्रा एसएसपी उधम सिंह नगर

About Author