September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल का शेड्यूल जारी, 24 फरवरी से शुरू होगा फिजिकल

देहरादून: प्रदेश में होने जा रही 2000 पदों (पुरुष के 1600 व महिला के 400) पर कांस्टेबल भर्ती का फिजिकल 24 फरवरी से शुरू होगा। फिजिकल प्रदेश के 13 जिलों में होगा। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, सेनानायक आइआरबी द्वितीय देहरादून व सेनानायक एसडीआरएफ देहरादून को 18 जनवरी तक परीक्षा स्थल व ग्राउंड के संबंध में सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं।

24 फरवरी से 12 मार्च तक चलने वाले फिजिकल में 79016 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। जल्द ही विभाग की ओर से भर्ती के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किये जायेंगे। देहरादून में तीन, हरिद्वार व उधमसिंह नगर में भर्ती के तीन सेंटर बनाए गए हैं।

About Author