हरिद्वार: हॉकी टीम में चयन करने का झांसा देकर कोच ने नाबालिग खिलाड़ी का कई दिन तक शारिरिक शोषण किया। घटना की जानकारी जब खिलाड़ी के परिजनों को मिली तो उन्होंने हरिद्वार पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है आरोपी कोच की पहचान भानू प्रकाश निवासी टनकपुर थाना टनकपुर जिला चंपावत के रूप में हुई है। वहीं खेल मंत्री रेखा आर्य ने कोच की नौकरी समाप्त करने के साथ ही उसके सभी मैडल निरस्त करने की अनुसंशा की है।
हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम में नेशनल गेम्स के लिए चल रहे ट्रायल के लिए विभिन्न जगहों से कई खिलाड़ी हिस्सा लेने आये हैं। ऋषिकेश से हॉकी का ट्रायल देने आई एक खिलाड़ी ने अपने कोच पर यौन शोषण और दुष्कर्म का आरोप लगाया। शिकायत के अनुसार, यह घटना कैंप के दौरान हुई। पुलिस ने रात में ही पीड़िता का मेडिकल कराते हुए कोच को हिरासत में ले लिया। जांच में पता चला कि पीड़ित लगभग एक महीने से हरिद्वार में ही रहकर अभ्यास कर रही थी और सिडकुल क्षेत्र के एक होटल में उसने कमरा लिया हुआ था।
रविवार देर शाम एक कोच ने ही पीड़िता के पिता को फोन पर बताया कि अभ्यास सत्र के दौरान एक कोच ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। सूचना पर वह हरिद्वार पहुंचे और पूछताछ की तो बेटी ने सब कुछ बता दिया। तब वह पीड़िता को लेकर सिडकुल थाने पहुंचे। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी कोच भानुप्रकाश निवासी चंपावत ने टीम में चयनित करने का झांसा देकर पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराते हुए आरोपी कोच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
More Stories
पुलिसकर्मियों का कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग से कनेक्शन, दो सिपाही गिरफ्तार
हरिद्वार में दारोगा को गोली मारने वाले हरियाणा के बदमाश ने दून में खुद को मारी गोली
घुसपैठ कर देहरादून पहुंची बांग्लादेशी महिलाएं, दून पुलिस की नजर से नहीं बच पाई