देहरादून: कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी राजीव जैन व बिल्डर मानस लुम्बा के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम की छापेमारी शुक्रवार तक जारी रही। मंगलवार से अब तक आयकर विभाग की टीम ने दून, मेरठ और दिल्ली में 20 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में नकदी गहने और जमीन के करोड़ों के दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अलावा उनके लाकर भी सील किए गए हैं।

आयकर सूत्रों की माने तो राजीव जैन के ठिकानों से एक करोड की ज्वैलरी बरामद की गई है। वहीं मानस लुम्बा के ठिकानों से भारी मात्रा में सोने चांदी की सिल्लियां व सिक्के बरामद किए हैं। राजीव जैन व उसके परिजनों से करोड़ों रुपए की संपत्ति के दस्तावेज हाथ लगे हैं। इसमें बड़ी संख्या में अघोषित आय से जुड़े रिकॉर्ड पाए गए हैं। छापेमारी पूरी होने के बाद अब आयकर विभाग जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी कर सकती है।

इसके अलावा आयकर विभाग ने राजीव जैन के आवास के बगल वाले घर की छत से रूपों से भरा बैग बरामद किया था, जिसमें 70 लाख रुपये की नकदी थी। आयकर विभाग इन रूपयों के स्रोत के बारे में भी जानकारी जुटाना में जुड़ गई है।

More Stories
ब्लिंकिट से सामान मंगवा रहें तो सावधान, चोरी में डिलीवरी बॉय गिरफ्तार
नाभा जेल ब्रेक कांड में हथियार सप्लायर मो. आसिम असलहों के साथ गिरफ्तार
दो दिन पहले खरीदी नई कार से घूमने जा रहे थे मसूरी, नशे की हालत में रेंलिंग पर चढ़ा दी