October 26, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

कैबिनेट बैठक : इन 22 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, यह हैं अहम फैसले

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी। सचिवालय में कैबिनेट बैठक करीब तीन घंटे चली जिसमें कई महत्वूपर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई। यह हैं वह प्रस्ताव जिन पर मुहर लगी है।

1. ई-स्टांपिंग एवं ई-कोर्ट फीस अनुबंध का नवीनीकरण किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया।

2. उत्तराखंड राज्य सहकारी समिति निर्वाचन (संशोधन) नियमावली, 2024 के प्रख्यापन के संबंध में।

3. उत्तराखंड सरकारी सेवक वेतन नियम, 2016 के द्वारा पुनरीक्षित वेतन संरचना के नियम 6(1) के अंतर्गत चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागांतर्गत चिकित्सकों को एसडीएसीपी की स्वीकृति की तिथि सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के क्रम में पुनरीक्षति वेतन मैट्रिक्स वेतन मैट्रिक्स में पुन: वेतन निर्धारण का विकल्प उपलब्ध कराए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया।

4. उत्तराखंड सचिवालय से इतर अधीनस्थ कार्यालयों के वाहन चालकों को वर्दी भत्ता अनुमन्य किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया।

5. उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के तहत मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम (3) में प्राविधानित है कि आयोग एक सचिव होगा, और वह अध्यक्ष के नियंत्रण के अधीन रहते हुए राज्य आयोग के सभी प्रशासनिक एवं वित्तीय शक्तियों का प्रयोग करेगा।

6. 30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति होने वाले उत्तराखंड राज्य सरकार के कार्मिकों की सेवानिवृत्ति की तिथि (30 जून व 31 दिसंबर) के ठीक अगले दिन वेतनवृद्धि अनुमन्य किए जाने का लिया गया निर्णय।

7. उत्तराखंड आवास नीति नियमावली (2024) के प्रख्यापन के संबंध में कैबिनेट में लिया गया निर्णय।

8. राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत टैरिफ में सब्सिडी प्रदान करने के संबंध में।

9. उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत निराश्रित व बेसहारा गोवंश को आश्रय कराए जाने के लिए निर्गत शासनादेश में संशोधन का निर्णय।

10. राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग में अधुसूचित जाति सयाल के स्थान पर जाति सयाला संशोधित किए जाने का निर्णय।

11. प्रदेश ट्रांसजेंडर बोर्ड के गठन को मंजूरी

12. पटवारी व कानूनगो की हड़ताल अवधि को उपर्जित अवकाश के रूप में देने को मंजूरी

13. सेब माल्टा गलगल का वित्त विभाग के अनुमोदन से अब विभाग ही इनका न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कर सकेगा

14. समन्वित बाल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आंगनवाड़ी सहायिकाओं की मानदेय पर नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया के संबंध में

15. रेरा के वार्षिक पर प्रतिवेदन को विधानसभा में के पटल पर रखने की मंजूरी

16. मुख्यमंत्री शैक्षिक भ्रमण योजना के तहत अब उच्चशिक्षा के छात्रों के साथ ही शिक्षकों को भी भारत दर्शन कराया जाएगा प्रतिष्ठित संस्थान भी घुमाया जाएगा

17. मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना (शैक्षिक भ्रमण योजना) 2024 संचालित किए जाने के संबंध में

18. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट शोध पत्र प्रकाशन योजना के तहत दी जाएगी 10 हजार की प्रोत्साहन राशि

19. परिवहन निगम 100 नई बसें खरीदेगा कैबिनेट ने दी मंजूरी राज्य सरकार ऋण के ब्याज की करेगी प्रतिपूर्ति, मूल धन विभाग ही देगा

20. चिकित्सा शिक्षा विभागांतर्गत संचालित राज्य मेडिकल कालेजों एवं संबद्ध टीचिंग चिकित्सालयों में यूजन चार्जेज की दरों में एकरुपता लाए जाने संबंधी।

21.खेल विश्वविद्यालय को फिर से अध्यादेश के रूप में सदन में रखा जाएगा।

22. अब लिंग परिवर्तन करने वालों को नाम परिवर्तन करना होगा आसान।

About Author