November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

Oplus_131072

60 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, बिहार से किलो में नहीं कंटेनर से हो रही सप्लाई

Spread the love

देहरादून: नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजपुर थाना पुलिस ने 60 गांजे के साथ सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि बिहार से गांजा किलो के हिसाब से नहीं बल्कि कंटेनर से मंगवाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लगातार नशा तस्करो के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को राजपुर थाना पुलिस की ओर से होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान थानाध्यक्ष पीड़ी भट्ट को सूचना मिली एक व्यक्ति गांजे की खेफ लेकर जा रहा है।

पुलिस टीम चैकिंग के दौरान ओल्ड मसूरी रोड के पास से एक कार को रोका। वाहन की तलाशी ली गई तो पुलिस को गाडी की डिग्गी में 60 किलो गांजा बरामद हुआ। कार सवार बबलू पुत्र राजन निवासी-सपेरा बस्ती मथुरावाला थाना नेहरू कालोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में तस्कर बबलू ने बताया गया कि वह पिछले काफी समय से अवैध गांजा /चरस की सप्लाई कर रहा है। आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जगह से जावेद नाम के आदमी के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध गांजा /चरस खरीदकर उसे देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश , विकासनगर आदि स्थानों में खासकर बस्ती में रह रहे लोगो को छोटी पुडिया बनाकर महंगे दामो में बेचता है। जहां-जहां से डिमांड आती है उसी के हिसाब से उक्त गांजे को सप्लाई करता है।

बताया कि जावेद भारी मात्रा में अवैध गांजा बिहार से कन्टेनर के माध्यम से पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में मंगवाता है तथा उक्त कन्टेनर मरेठ, मुज्जफरनगर आदि स्थानो में खडे होते है, जहां पर उन पर रखे गांजा/चरस के बडे-बडे पैकेट पैडलर अपनी गाडीयो में रखकर उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यो में सप्लाई करते है। आरोपी दो-तीन दिन में एक बार अलग-अलग टैक्सी गाडियो में उक्त गांजा /चरस खरीद कर लाता है। देहरादून में भी वह द्वारा सपेरा बस्ती, काठ बंगला बस्ती ,मथुरा वाला बस्ती,चंद्रभागा बस्ती आदि स्थानों में सप्लाई की जाती है।

About Author