देहरादून: पुलिस मुख्यालय ने चार डिप्टी एसपी के ट्रांसफर कर दो के ट्रांसफर आदेश के कुछ देर बाद ही निरस्त कर दिए। पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार का ट्रांसफर पौड़ी गढ़वाल से उधमसिंहनगर किया गया लेकिन यह ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है। वहीं CO अनुषा बडोला का ट्रांसफर उधमसिंहनगर से पौड़ी किया गया लेकिन उनके प्रार्थनापत्र पर विचार करते हुए उन्हें अब ATC हरिद्वार, किया गया है।
दूसरी ओर राजभवन सुरक्षा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक दीपक को उधमसिंह नगर तैनात किया गया है जबकि SDRF में तैनात CO श्यामदत्त नौटियाल का ट्रांसफर राज्यपाल सुरक्षा में किया गया है।
More Stories
प्रेमनगर गोलीकांड में आया नया मोड़, दोस्त निकला दगाबाज, दोस्त के सिर पर मारी थी गोली
Big breaking: बीएससी के छात्र ने सिर पर मारी गोली, हालत गभीर
छात्रा से दुष्कर्म करने वाले शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार