September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

अल्मोड़ा बस हादसा: लापरवाही पर धुमाकोट व सल्ट थाना पुलिस पर गिरी गाज

देहरादून: अल्मोड़ा के कूपी में हुए बस हादसे में पुलिस मुख्यालय ने धुमाकोट के अंतर्गत पड़ती पुलिस चौकी धौलिखाल के बीट कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। वहीं अल्मोड़ा जहां हादसा हुआ वहां सल्ट थाने के एसओ व हल्का प्रभारी को लाइनहाजिर किया गया है। नीलेश आनंद भरणे आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था ने इसकी पुष्टि की है।

बीते चार नवंबर को अल्मोड़ा के सल्ट तहसील के मारचुला स्थित कूपी गाँव के पास ओवरलोड बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं कई घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। इस मामले में शासन की ओर से पहले ही एआरटीओ पौड़ी व रामनगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। घटना के एक सप्ताह बाद अब पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है।

About Author