July 2, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

बिना सत्यापन रह रहे थे दो कश्मीरी युवक, हिस्ट्री खंगालने में जुटी पौड़ी गढ़वाल पुलिस

पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत रिखणीखाल क्षेत्र में पुलिस ने बिना सत्यापन रह रहे दो कश्मीरी युवकों को चिन्हित किया है। पुलिस ने मकान मालिक का चालान करते हुए दोनों की हिस्ट्री खंगालनी शुरू कर दी है।पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के की ओर से जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में बाहरी लोगों का सत्यापन करने के निर्देश दिए गये हैं, जिसके तहत थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के ने थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए चिन्हीकरण कर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

सत्यापन के दौरान पता चला कि यशपाल सिंह ग्राम टाडियों टकोलीखाल के घर में दो कश्मीरी मजदूर युवकों को किराएदार के रूप पाया गया. जहां पर सत्यापन टीम ने युवकों से पूछताछ की। पता चला कि दोनों युवक लकड़ी चिरान के लिए जिला डोडा जम्मू कश्मीर से यहां पर आए है तथा तहसील थतरी जम्मू कश्मीर के निवासी है। उक्त दोनो युवकों के सत्यापन करने के संबंध में पुलिस के द्वारा मकान मालिक को कुछ दिन पूर्व भी बताया गया था, लेकिन मकान मालिक ने मजदूर युवकों का सत्यापन नहीं कराया गया। सत्यापन टीम ने मकान मालिक यशपाल सिंह का 10 हजार रुपए के जुर्माने की राशि से चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है। साथ ही मजदूर युवकों के संबंध में उनके निवास स्थान के थाने से भी अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष रिखणीखाल ने बताया की सुरक्षा के दृष्टि से बाहरी क्षेत्रों से आये मजदूरों और किरायेदारों का सत्यापन करना आवश्यक है , जिससे बाहरी क्षेत्रों से आकर थाना क्षेत्र में रह रहे असामाजिक और अपराधिक पृष्ठभूमि के लोगो की पहचान सुनिश्चित करते हुए पुलिस के द्वारा समय से चिन्हीकरण कर कानूनी कार्यवाही की जा सके। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस भी मकान मालिक और ठेकेदार ने किरायेदार और मजदूरों का सत्यापन अभी तक नही कराया गया है वह जल्द ही थाना रिखणीखाल में सत्यापन करवा ले। सत्यापन पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक संजय असवाल, कांस्टेबल भीष्मदेव,कपूर और हरेंद्र शामिल रहे। थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

About Author