देहरादून: बेजुबानों को न्याय दिलाने में दून पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। गो हत्यारों को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। शनिवार देर रात सहसपुर के निकट पुलिस व गोकशी के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिसके चलते 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है। आरोपित को सहसपुर के प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर बदमाश से पूछताछ की।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चौकी झाझरा की ओर से सिटी कंट्रोल को सूचना दी गई कि सिंहनीवाला मैं चेकिंग के दौरान बाइक सवार पुलिस पर फायरिंग कर सहसपुर की तरफ भागा है। तत्काल सभी चेक पोस्ट आउट पोस्ट को चेकिंग के लिए अलर्ट किया गया।बदमाश का पीछा करते हुए पुलिस टीम शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास पहुंची जहां बदमाश व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से कई राउंड फायर हुए। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे बदमाश घायल हो गया। आरोपित की पहचान युसुफ निवासी खेडी शिकोहपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार के रूप में हुई है।
बताया कि तीन अगस्त को प्रेमनगर क्षेत्र में गोकशी की घटना सामने आई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित यूसुफ का नाम सामने आया जोकि तब से लगातार फरार चल रहा था।
More Stories
कोर्ट से मिली सशर्त जमानत का उल्लंघन करना बॉबी पंवार पर पड़ सकता है भारी!!
रैली से पहले बॉबी पंवार पर पुलिस का शिकंजा, नोटिस भेजकर 24 घन्टे के अंदर थाने बुलाया
देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, आरोपी सलमान गिरफ्तार